::4::: सरकार से ओबीसी आरक्षण की मांग करेंगे : अध्यक्ष
12 गुम 10 में बैठक में महिलाएं.प्रतिनिधि, गुमलाछोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज की बैठक पालकोट रोड लक्ष्मी मंदिर प्रांगण में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर साहू ने की. बैठक में महिला अध्यक्ष का चुनाव पर भी विचार किया गया. सभी कार्य समिति सदस्यों ने समाज को सशक्त बनाने पर जोर दिया. समाज के सभी परिवारों में […]
12 गुम 10 में बैठक में महिलाएं.प्रतिनिधि, गुमलाछोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज की बैठक पालकोट रोड लक्ष्मी मंदिर प्रांगण में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर साहू ने की. बैठक में महिला अध्यक्ष का चुनाव पर भी विचार किया गया. सभी कार्य समिति सदस्यों ने समाज को सशक्त बनाने पर जोर दिया. समाज के सभी परिवारों में शिक्षा पर जोर दिया गया. गुमला जिले में ओबीसी आरक्षण के लिए सरकार को मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया. जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर ने कहा कि समाज की मजबूती के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. समाज के हर समस्याओं को दूर करने की कोशिश करने की बातें कही. साथ ही समाज के धर्मशाला निर्माण के संबंध में शीघ्र जमीन उपलब्धता कराने का प्रयास करने की बातें कही. पूर्व अध्यक्ष मुनेश्वर साहू ने कहा कि सभी पदाधिकारियों को कार्यकर्ता बनना होगा. तभी समाज का हर कार्य संभव है. कार्य के प्रति समर्पण आवश्यक है. पूर्व जिलाध्यक्ष ने समाज के कुछ युवक जो मुख्यधारा से भटक गये गये, उन्हें मुख्य धारा में लाने की बातें कही. सत्यनारायण प्रसाद ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए त्याग की आवश्यकता है. अपने समाज के साथ सभी समाज को साथ लेकर चलने की बातंे कही. समाज से कुरीतियों को दूर करने की अपील की. मौके पर हीरा साहू, भूपन साहू, मानिकचंद साहू, लालजीत साहू, शिवचरण साहू, हीरालाल साहू, रामकृष्ण ओहदार, दिनेश्वर प्रसाद, लालमोहन साहू, मुनेश्वर साहू, उदासन नाग, नीलांबर साहू, रामप्रसाद ओहदार, चैतन्य ओहदार, दिलीप नाथ साहू, दिलीप नाग, संत कुमार साहू, सोहन साहू, सुनीता ओहदार, प्रमिला देवी, बसंती देवी, हेमा देवी सहित कई सदस्य शामिल थे.