profilePicture

कॉलेज में ट्यूशन शुल्क बंद करने की मांग

आछासं अध्यक्ष अशोक ने कुलपति को लिखा पत्र.गुमला. आदिवासी छात्र संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार भगत ने रांची विवि रांची के कुलपति को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने सामान्य वर्ग के छात्रों की भांति एसटी एससी छात्रों से ट्यूशन शुल्क नहीं लेने की मांग की है. श्री भगत ने कहा है कि रांची विश्वविद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 7:05 PM

आछासं अध्यक्ष अशोक ने कुलपति को लिखा पत्र.गुमला. आदिवासी छात्र संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार भगत ने रांची विवि रांची के कुलपति को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने सामान्य वर्ग के छात्रों की भांति एसटी एससी छात्रों से ट्यूशन शुल्क नहीं लेने की मांग की है. श्री भगत ने कहा है कि रांची विश्वविद्यालय रांची के आदेशानुसार सभी कॉलेजों से इंटर व स्नातक के विभिन्न संकाय के छात्रों से ट्यूशन शुल्क लिया जा रहा है. जो कि आदिवासी छात्रों के हित में नहीं है. इस ट्यूशन शुल्क से आदिवासी छात्रों के अभिभावकों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है. कहा है कि गुमला आदिवासी बहुल जिला है. केओ कॉलेज गुमला में अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र के गरीब आदिवासी छात्र पढ़ते हैं. जो इतनी मोटी फीस चुकाने में असमर्थ हैं. एक तरफ सरकार नि:शुल्क शिक्षा देने की बात करती है. दूसरी तरफ गरीब आदिवासियों से ट्यूशन फीस वसूला जा रहा है. यह गलत तरीके से उगाही है. इस पर रोक लगे. उन्होंने कहा कि ट्यूशन शुल्क के कारण कई छात्र आगे की पढ़ाई करने में असमर्थ हैं. उन्होंने कहा कि अगर ट्यूशन शुल्क पर रोक नहीं लगता है तो मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होना होगा.

Next Article

Exit mobile version