::4:::: 12 बीपीएलधारियों को मिला गैस कनेक्शन

12 गुम 14 में बीपीएल धारी को कनेक्शन देतेगुमला. मां शेरावाली इंडेन गैस एजेंसी ने रविवार को शिविर लगाया. मौके पर बीपीएल गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. शिविर में 12 बीपीएल धारियों के बीच गैस कनेक्शन दिया गया. संचालिका मेघा आनंद ने कहा कि बीपीएल परिवार तक गैस कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य है. सुश्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 7:05 PM

12 गुम 14 में बीपीएल धारी को कनेक्शन देतेगुमला. मां शेरावाली इंडेन गैस एजेंसी ने रविवार को शिविर लगाया. मौके पर बीपीएल गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. शिविर में 12 बीपीएल धारियों के बीच गैस कनेक्शन दिया गया. संचालिका मेघा आनंद ने कहा कि बीपीएल परिवार तक गैस कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य है. सुश्री आनंद ने कहा कि सभी बीपीएल धारियों को सरकार द्वारा जारी दर पर कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है. मौके पर आमिर दानिश, सीमा कुमारी, संजू कुमारी सहित कई बीपीएल परिवार के सदस्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version