गोदाम से खाद्य बीज की चोरी
गुमला. शहर के मेन रोड प्रतिष्ठान कृषि क्रांति के संचालक राम गोपाल साबू ने थाना में लिखित आवेदन सौंप कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामले में संचालक ने कहा कि उनके गोदाम कृषि उत्पादन बाजार समिति के पीछे है. गोदाम की सुरक्षा के लिए दो गार्ड भी रखे है. जिसमें वाल्टर […]
गुमला. शहर के मेन रोड प्रतिष्ठान कृषि क्रांति के संचालक राम गोपाल साबू ने थाना में लिखित आवेदन सौंप कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामले में संचालक ने कहा कि उनके गोदाम कृषि उत्पादन बाजार समिति के पीछे है. गोदाम की सुरक्षा के लिए दो गार्ड भी रखे है. जिसमें वाल्टर तिग्गा व अनिल उरांव डुमरी निवासी हैं. रविवार की शाम चार बजे मैं जब गोदाम के अंदर प्रवेश किया तो वेंटीलेटर टूटा पाया. इसके बाद मैंने जब गोदाम का भ्रमण किया तो 50 बोरी यूरिया व नवरत्ना डीएपी 65 बोरी गायब पाया. जिसकी सूची थाना को दी है.