माहवारी स्वच्छता पर दिया गया प्रशिक्षण
गुमला. यूनिसेफ व समृद्धि संस्थान के तत्वावधान में माहवारी स्वच्छता प्रबंध के संबंध में दो दिनी प्रशिक्षण हुआ. प्रशिक्षण में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के अंतर्गत माहवारी की प्रक्रिया, सेनेटरी व नैपकीन का इस्तेमाल, दर्द का प्रबंधन, अगली माहवारी की तैयारी एवं सावधानियों व उसका निष्पादन के संबंध में जानकारी दी गयी. इसके माध्यम से किशोरियों […]
गुमला. यूनिसेफ व समृद्धि संस्थान के तत्वावधान में माहवारी स्वच्छता प्रबंध के संबंध में दो दिनी प्रशिक्षण हुआ. प्रशिक्षण में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के अंतर्गत माहवारी की प्रक्रिया, सेनेटरी व नैपकीन का इस्तेमाल, दर्द का प्रबंधन, अगली माहवारी की तैयारी एवं सावधानियों व उसका निष्पादन के संबंध में जानकारी दी गयी. इसके माध्यम से किशोरियों को अपने जीवन में कैसे बदलाव ला सकती हैं. समृद्धि के अनिल कुमार ने कहा कि किशोरियों का परामर्श, आयरन गोली का महत्व, किशोरियों से मित्रवत व्यवहार रखते हुए उन्हें कैसे माहवारी के दौरान स्वच्छता बनाये रखने के लिए आइपीसी टूल्स एवं मॉडल का प्रयोग किया गया. साथ ही लघु चित्र प्रोजेक्टर के माध्यम से सहेली की पहेली दिखाया. मौके पर आभा, वीरा एवं जयमनी, नीरा झा, शांति व गार्गी मिश्रा, अनिल कुमार, अजय कमल सहित नोडल शिक्षक शामिल थे.