वज्रपात से किसान की मौत
सिसई. नागफेनी घाघरा गांव निवासी अबीर महली (60) की वज्रपात व हाई वोल्टेज तार से सटने से मौत हो गयी. घटना सोमवार दोपहर की है. पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रविवार […]
सिसई. नागफेनी घाघरा गांव निवासी अबीर महली (60) की वज्रपात व हाई वोल्टेज तार से सटने से मौत हो गयी. घटना सोमवार दोपहर की है. पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह मृतक अपने खेत को जोतने के लिए गया था. खेत के ऊपर से 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार भी है. अचानक वज्रपात विद्युत तार के ऊपर होने पर उसकी चपेट में आ जाने से उसका पूरा पीठ जल गया और घटनास्थल पर मौत हो गयी.