किशोर बेंगलुरु पहुंचा, पुलिस वापस लायी
घाघरा. हीरो बनने के शौक में एक किशोर अपने घर से भाग गया. जब पॉकेट में पैसा खत्म हो गया और भूख से तिलमिलाने लगा, तो उसे घर की याद आयी. हालांकि बेंगलुरु पुलिस ने उक्त किशोर को संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया और उससे घर का पता लेकर उसे सोमवार को गुमला लाया गया. […]
घाघरा. हीरो बनने के शौक में एक किशोर अपने घर से भाग गया. जब पॉकेट में पैसा खत्म हो गया और भूख से तिलमिलाने लगा, तो उसे घर की याद आयी. हालांकि बेंगलुरु पुलिस ने उक्त किशोर को संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया और उससे घर का पता लेकर उसे सोमवार को गुमला लाया गया. जहां सीडब्ल्यूसी में किशोर को प्रस्तुत करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने किशोर को कोर्ट में प्रस्तुत कर 164 का बयान दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार घाघरा प्रखंड के गोरियाडीह गांव का गुड्डू (बदला हुआ नाम) चार्ट पेपर खरीदने के बहाने घर से निकला था. इसके बाद से वह लापता था. घर से निकलने के दौरान गुड्डू अपनी मां के पर्स से दो हजार रुपये भी लेकर भाग गया. इसके बाद वह नहीं लौटा.