::4:::: जबरन किया जा रहा बॉक्साइट का उत्खनन
उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई व मुआवजा की मांग को लेकर थियोडोर ने उपायुक्त को आवेदन दिया. 13 गुम 5 में धरना देते लोगप्रतिनिधि, गुमलाअमतीपानी माइंस लीजधारी व जियो मैक्स कंपनी द्वारा बगैर मुआवजा दिये रैयती जमीन से जबरन बॉक्साइट का उत्खनन करनेवालों पर कार्रवाई करने और मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर जमीन मालिक […]
उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई व मुआवजा की मांग को लेकर थियोडोर ने उपायुक्त को आवेदन दिया. 13 गुम 5 में धरना देते लोगप्रतिनिधि, गुमलाअमतीपानी माइंस लीजधारी व जियो मैक्स कंपनी द्वारा बगैर मुआवजा दिये रैयती जमीन से जबरन बॉक्साइट का उत्खनन करनेवालों पर कार्रवाई करने और मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर जमीन मालिक थियोडोर मुंडा सोमवार से उपायुक्त कार्यालय कक्ष के समीप आमरण अनशन पर बैठ गये हैं. थियोडोर मुंडा का अमतीपानी गांव में खाता नंबर 116, प्लॉट नंबर 976 व 982, रकबा 1.77 व 11.43 एकड़ जमीन है. जिसका खतियानी रैयत सुखना भुइंहर वल्द फागु भुइंहर थे. जो थियोडोर मुंडा के दादाजी हैं. श्री मुंडा ने बताया कि गत छह माह पूर्व उक्त जमीन को अमतीपानी के माइंस लीजधारी द्वारा जियो मैक्स कंपनी को बेच दिया गया है. तब से लेकर अब तक जियो मैक्स कंपनी उक्त जमीन से दबाव के साथ बॉक्साइट का उत्खनन कर रहा है. श्री मुंडा ने बताया कि छह माह पूर्व ही उक्त जमीन के एवज में मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया है. श्री मुंडा ने अपने मांगों को लेकर उपायुक्त को आवेदन सौंपा है. वहीं श्री मुंडा के अनशन का भाकपा माले व बॉक्साइट माइंस रैयत मजदूर समिति बिशुनपुर के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश भगत ने समर्थन किया है और वे भी अनशन पर बैठ गये हैं.