:6:::: आठ विद्यालयों में बच्चों को नहीं मिल रहा भोजन

सिसई. बीआरसी द्वारा मध्याह्न भोजन के चावल वितरण में गड़बड़ी की जा रही है. इस कारण आठ विद्यालयों में एक सप्ताह से मिड डे मील बंद है. यह मामला सिसई भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा विद्यालय निरीक्षण के क्रम में सामने आया. इस मामले को लेकर भाजपा अध्यक्ष रवींद्र साहू, जिप सदस्य भैरव सिंह खेरवार, निरंजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 7:05 PM

सिसई. बीआरसी द्वारा मध्याह्न भोजन के चावल वितरण में गड़बड़ी की जा रही है. इस कारण आठ विद्यालयों में एक सप्ताह से मिड डे मील बंद है. यह मामला सिसई भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा विद्यालय निरीक्षण के क्रम में सामने आया. इस मामले को लेकर भाजपा अध्यक्ष रवींद्र साहू, जिप सदस्य भैरव सिंह खेरवार, निरंजन सिंह, ईश्वर महतो, बसंत यादव व अरखितानंद देवघरिया ने प्रभारी बीइइओ राज कुमार से मुलाकात कर रिपोर्ट सौंपा है. बताया कि छात्रा संध्या कुमारी के अनुसार भोजन का चावल नहीं मिला है. साथ ही पहले आओ अधिक पाओ की तर्ज पर बिना लेखा-जोखा के अप्रैल से जून 2015 तक का चावल वितरण कर दिया गया है. जिससे राजकीय मध्य विद्यालय बरगांव, सोगड़ा, नगर, झटनीटोली, छारदा, चेंगरी व पुसो में मध्याह्न भोजन नहीं बन पा रहा है. वहीं राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहामु में विद्यालय के सचिव व अध्यक्ष के विवाद के कारण चावल रहते भी भोजन नहीं बन पा रहा है. विद्यालय के बच्चों के बीच छात्रवृत्ति का भी वितरण नहीं किया गया है. भाजपा मंडल अध्यक्ष रविंद ्र साहू ने बताया कि सीआरसी अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन सही से नहीं कर रहा है. अप्रैल से जून माह के लिए 162 विद्यालयों में सात सौ क्विंटल चावल का वितरण करना था. जिसमें मात्र 471 क्विंटल ही चावल का वितरण किया गया है. शेष 229 क्विंटल चावल का पता नहीं है. यदि चावल का वितरण होता तो विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद नहीं होता. इस पर प्रभारी बीइइओ राज कुमार ने कहा कि यह जांच का विषय है.

Next Article

Exit mobile version