पोशाक व हॉर्लिक्स का वितरण
गुमला. श्री सर्वेश्वरी समूह प्रार्थना गृह गुमला की महिला संगठन द्वारा रविवार को 19 सूत्री कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल के कुपोषण उपचार केंद्र में इलाजरत 12 मरीजों के बीच पोशाक व हॉर्लिक्स का वितरण किया. साथ ही परमपिता अघोरेश्वर के संदेश देते हुए बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ होने की कामना की गयी. कार्यक्रम […]
गुमला. श्री सर्वेश्वरी समूह प्रार्थना गृह गुमला की महिला संगठन द्वारा रविवार को 19 सूत्री कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल के कुपोषण उपचार केंद्र में इलाजरत 12 मरीजों के बीच पोशाक व हॉर्लिक्स का वितरण किया. साथ ही परमपिता अघोरेश्वर के संदेश देते हुए बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ होने की कामना की गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में नीता हरीतिमा, नम्रता सिन्हा, ज्योति सिन्हा, क्षमा गुप्ता, मीरा विश्वकर्मा, बबीता शाहा, उर्मिला गुप्ता, रेखा सिन्हा, गायत्री महापात्रा, लिपिका नंदा, पदमिनी दास, मंडवी रानी, नीलम केसरी, पूनम गुप्ता सहित कई सदस्य शामिल थीं.