परियोजना पदाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
कामडारा. स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यक्रम पदाधिकारी ममता एलिजाबेथ लकड़ा व जिला शिक्षा परियोजना के कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष तिड़ु के नेतृत्व में कामडारा में टीम गठन कर दर्जनों विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. वहीं राजकीय मवि के प्रभारी एचएम जगमनभरण सिंह को बिना कारण बताये गायब होने […]
कामडारा. स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यक्रम पदाधिकारी ममता एलिजाबेथ लकड़ा व जिला शिक्षा परियोजना के कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष तिड़ु के नेतृत्व में कामडारा में टीम गठन कर दर्जनों विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. वहीं राजकीय मवि के प्रभारी एचएम जगमनभरण सिंह को बिना कारण बताये गायब होने पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गयी. वहीं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सरिता बेहराटोली में मिड डे मील बंद रहने एवं विद्यालय में छात्र नहीं होने के कारण सभी मदों की निकासी में रोक लगायी गयी. एवं विद्यालय को बंद करने की बातों को उच्च अधिकारियों से वार्ता कराया जायेगा. साथ ही विभिन्न विद्यालयों में क्रियाशील शौचालयों की जानकारी ली गयी. शौचालय को स्वच्छ रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. जांच में छोटी मोटी विकास कायोंर् के लिए विकास अनुदान की राशि से शीघ्र ठीक कराने का निर्देश दिया गया.इन विद्यालयों का हुआ निरीक्षणबेसिक स्कूल कामडारा, नवप्राथमिक विद्यालय कराकेल, नवप्राथमिक विद्यालय बम्हनी, उत्क्रमित मवि पाकुट, राजकीयकृत उत्क्रमित मवि कुली, उत्क्रमित मवि ओरमेंजा, नव प्राथमिक विद्यालय लोदोटोली, प्राथमिक विद्यालय तुरमुल, नवसृजित उत्क्रमित मवि हांजड़ा शामिल हैं.