सैनिक टीम चांची फाइनल में विजयी

घाघरा. प्रखंड के चांची गांव में सैनिक टीम चांची द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खस्सी फुटबॉल मैच का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला गया. सैनिक टीम चांची ने विराट गढ़ ईचा को 2-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. जबकि तीसरे स्थान पर पाकरटोली घाघरा की टीम रही. विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 9:05 PM

घाघरा. प्रखंड के चांची गांव में सैनिक टीम चांची द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खस्सी फुटबॉल मैच का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला गया. सैनिक टीम चांची ने विराट गढ़ ईचा को 2-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. जबकि तीसरे स्थान पर पाकरटोली घाघरा की टीम रही. विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य शंभु उरांव, नवडीहा मुखिया भिनेश्वर भगत व प्रतियोगिता आयोजन समिति के सचिव कृष्णा कच्छप ने पुरस्कार दिया.

शंभु उरांव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से खिलाडि़यों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है. भविष्य में और वृहद रूप से मैच हो. मौके पर श्रीकांत तिवारी, तिवारी भगत, प्रधान उरांव, जसवंत तिवारी, जोनसन उरांव, कौशल कच्छप, दुखना टाना भगत, बिशु टाना भगत, सिबा टाना भगत, सोमरा उरांव, हीरा तिर्की, सावित्री कच्छप, संतोषी कच्छप, मनीता तिर्की, संतोषी तिर्की, संगीता तिर्की सहित कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version