:6:::: सभी विभाग समन्वय स्थापित कर काम करें : डीसी
14 गुम 2 में कार्यक्रम में डीसी, डीडीसी व अन्य अधिकारीप्रतिनिधि, गुमलाविकास भारती के करुणा परियोजना के तत्वावधान में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक मंगलवार के विकास भवन में डीसी दिनेश चंद्र मिश्र की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कुपोषित बच्चों का सामुदायिक प्रबंधन एवं नवजात बच्चों तथा माताओं का खानपान व देखभाल, विद्यालयों […]
14 गुम 2 में कार्यक्रम में डीसी, डीडीसी व अन्य अधिकारीप्रतिनिधि, गुमलाविकास भारती के करुणा परियोजना के तत्वावधान में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक मंगलवार के विकास भवन में डीसी दिनेश चंद्र मिश्र की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कुपोषित बच्चों का सामुदायिक प्रबंधन एवं नवजात बच्चों तथा माताओं का खानपान व देखभाल, विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था, आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका, विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में आइएफए टैबलेट का वितरण सहित कई प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा किया गया. चर्चा के बाद कुपोषित बच्चों के संबंध में डीसी ने कहा कि इसके लिए पंचायत का चयन कर काम करने की आवश्यकता है. सबसे पहले पंचायत का चयन करें और चयनित पंचायत पर विशेष ध्यान देकर काम करें. इसके बाद अन्य सभी पंचायतों में भी इसी तरह से काम करें. वहीं विद्यालयों में पोषण वाटिका के लिए डीसी ने शिक्षा विभाग, समेकित बाल विकास विभाग, मनरेगा, केवीके के सहित अन्य सभी संबंधित विभागों के समन्वय स्थापित कर काम करने का निर्देश दिया. बैठक में डीआरडीए डायरेक्टर रंजना बर्म्मन, प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स, सीएस एसएन झा, डीपीओ अरुण कुमार सिंह, डीइओ नीरु पुष्पा टोप्पो, बीडीओ सुनील चंद्र, बीइइओ नरेंद्र पाठक, प्रखंड प्रमुख मंजूलता बड़ाइक, सीडीपीओ उमा सिन्हा, अटल बिहारी तिवारी, डॉ सौरभ सिंह, राकेश कुमार, डॉ फजलुल हक कृष्णन, डॉ चंद्र किशोर शर्मा, दिवाकर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.