25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:::::: तेली जाति एनेक्स्चर-वन में शामिल : अध्यक्ष

14 गुम 33 में श्याम सुंदर साहू.प्रतिनिधि, गुमलाछोटानागपुरिया तेली उत्थान परिषद गुमला के अध्यक्ष श्याम सुंदर साहू ने कहा कि झारखंड प्रदेश में तेली जाति को अत्यंत पिछड़ा वर्ग (एनेक्स्चर वन) में शामिल किया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल से यह सब संभव हो पाया है. तेली समाज के लोगों ने […]

14 गुम 33 में श्याम सुंदर साहू.प्रतिनिधि, गुमलाछोटानागपुरिया तेली उत्थान परिषद गुमला के अध्यक्ष श्याम सुंदर साहू ने कहा कि झारखंड प्रदेश में तेली जाति को अत्यंत पिछड़ा वर्ग (एनेक्स्चर वन) में शामिल किया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल से यह सब संभव हो पाया है. तेली समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है. पिछड़ा वर्ग एनेक्स्चर टू से अत्यंत पिछड़ा वर्ग एनेक्स्चर वन में तेली जाति को शामिल करने से भविष्य में समाज के लोगों को काफी फायदे होंगे. खास कर तेली जाति के छात्रों को अब दिक्कत नहीं होगी. समाज के लोगों ने इसके लिए सीएम को बधाई दी है. इनमें अध्यक्ष श्याम सुंदर, शिवचरण साहू, कलींद्र साहू, हीरालाल साहू, सत्यनारायण साहू, हीरा साहू, भूपन साहू, मुनेश्वर कुमार साहू, स्वरूप कुमार साहू, मनीजर साहू, रामेश्वर साहू, श्रवण साहू, हीरा ओहदार, चैतन्य ओहदार, केदारनाथ भगत, बसंती साहू, सुनीता देवी, मोती साहू, अलखपति देवी, उदासन नाग, छेदी साहू, लालमोहन साहू, लीलांबर साहू, कल्याण साहू, छत्रपाल साहू, धृतकिशोर साहू, अमरनाथ साहू, पीतांबर साहू, जगमोहन साहू, रामकृष्णा ओहदार, केदारनाथ भगत, मनोज कुमार, महेश लाल, गणेश साहू, गजेंद्र साहू, रामविलास साहू, विनोद कुमार, संदीप प्रसाद, हेमा देवी, जगदीश साहू, ललित साहू आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें