पारा शिक्षकों को प्रताडि़त कर रही है सरकार

घाघरा. बीआरसी केंद्र घाघरा में मंगलवार को प्रखंड पारा शिक्षक संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता रवींद्र राम ने की. कहा कि एक तरफ सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करती है, वहीं सरकार कम मानदेय देकर अपना कार्य चला रही है. पारा शिक्षकों को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त कर रही है. ऐसी स्थिति में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 9:08 PM

घाघरा. बीआरसी केंद्र घाघरा में मंगलवार को प्रखंड पारा शिक्षक संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता रवींद्र राम ने की. कहा कि एक तरफ सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करती है, वहीं सरकार कम मानदेय देकर अपना कार्य चला रही है. पारा शिक्षकों को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त कर रही है.

ऐसी स्थिति में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बातें खोखली है. एक ओर सरकारी शिक्षक 40 से 50 हजार वेतन पाकर सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाने का विरोध कर रहे हैं, वहीं पारा शिक्षक शिक्षा का अलख जगाने के लिए गांव से लेेकर जंगल तक जाने में नहीं हिचकिचाते हंै. बैठक में विगत चार माह से वेतन नहीं मिलने पर चर्चा करते हुए आगामी रणनीति तैयार की गयी. मौके पर आशीष कुमार, दिलमेश्वर महतो, शांति कुमारी, बिमला देवी, बिंदेश्वर यादव, अजय प्रजापति, बलदेव भगत, देवकी नंद राय, सुदन महतो,मानेश्वर राम सहित सभी सदस्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version