किशोर गायब, थाने में केस दर्ज
गुमला. सदर थाना के चेटर निवासी महरंग बाड़ा का 13 वर्षीय बेटा विकास उरांव सोमवार से गायब है. वह कहां गया, कैसे गायब हुआ, परिजनों को जानकारी नहीं है. इस संबंध में अहतू थाना में मामला दर्ज किया गया है. जिसमें कहा गया है कि विकास सोमवार की सुबह को घर से निकला था. इसके […]
गुमला. सदर थाना के चेटर निवासी महरंग बाड़ा का 13 वर्षीय बेटा विकास उरांव सोमवार से गायब है. वह कहां गया, कैसे गायब हुआ, परिजनों को जानकारी नहीं है. इस संबंध में अहतू थाना में मामला दर्ज किया गया है. जिसमें कहा गया है कि विकास सोमवार की सुबह को घर से निकला था. इसके बाद से वह वापस नहीं लौटा. किसी को मिलने पर मोबाइल नंबर 9939648259 व 9523351898 पर संपर्क करने की अपील की गयी है.