निदेशक ने जनवितरण दुकानों का किया निरीक्षण
चैनपुर. डीआरडीए निदेशक सह चैनपुर प्रखंड के वरीय अधिकारी रंजना वर्मन ने बुधवार को चैनपुर के दर्जन भर जनवितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान निदेशक ने दुकान में कई खामियां पायी. बेंदोरा के जनवितरण प्रणाली दुकानदार महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने राशन उठाव के दौरान गोदाम मैनेजर द्वारा प्रति बोरा […]
चैनपुर. डीआरडीए निदेशक सह चैनपुर प्रखंड के वरीय अधिकारी रंजना वर्मन ने बुधवार को चैनपुर के दर्जन भर जनवितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान निदेशक ने दुकान में कई खामियां पायी. बेंदोरा के जनवितरण प्रणाली दुकानदार महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने राशन उठाव के दौरान गोदाम मैनेजर द्वारा प्रति बोरा 10 रुपया व केरोसिन उठाव में भी पैसा लेने का आरोप लगाया. साथ ही बैंक में ड्रॉफ्ट बनवाने के नाम प्रति ड्राफ्ट 200 रुपये वसूली करने का आरोप लगाया है. इधर चैनपुर के कोरनेलियुस कुजूर के दुकान के निरीक्षण के दौरान लाभुकों ने निदेशक के समक्ष 33 किलो चावल व 40 रुपये लेने का आरोप लगाया. जिस पर निदेशक ने दुकानदार को फटकार लगाते हुए 35 किलो चावल व 35 रुपया लेने का निर्देश दिया. निदेशक ने चैनपरु के लगवंती देवी व सतन साहू के दुकान का निरीक्षण किया. इस दौरान निदेशक ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि गरीबों के हक को मारनेवालों को नहीं बख्शा जायेगा. वितरण प्रक्रिया में कई खामियां है. सुधार की जायेगी. उन्होंने जांच रिपोर्ट डीसी को सौंपने की बात कही.