गुमला शहर में पानी के लिए परेशान 52 हजार आबादी, अभी दो और पानी सप्लाई रहेगा बंद
नागफेनी जलापूर्ति केंद्र के इंटक वेल में बालू जमा, पानी सप्लाई दो दिनों से बंद. अभी और दो दिन पानी सप्लाई बंद रहेगा. विधायक ने कहा : पानी सप्लाई क्यों बंद है और विभाग क्या कर रहा है. मैं इसकी जांच करा लेता हूं. लोगों को पानी मिले. इसकी व्यवस्था की जायेगी
गुमला : गुमला शहर में जलापूर्ति ठप है. दो महीने से लोग परेशान हैं. हर सप्ताह दो से तीन दिन पानी सप्लाई बंद कर दी जा रही है. गुमला शहर में पानी सप्लाई करने में पीएचईडी विभाग फेल है. स्थिति यह है कि गुमला शहर की 52 हजार आबादी को शुद्ध सप्लाई पानी नहीं मिल पा रहा है. इधर-उधर से जुगाड़ कर लोग कुआं का पानी पी रहे हैं. शहर के अधिकांश चापाकल भी खराब हैं. गुमला के जो धनी संपन्न लोग हैं. वे अपने घरों में डीप बोरिंग कराये हैं. उससे वे पानी पी रहे हैं. परंतु जो मध्यम व गरीब वर्ग के लोग हैं. उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है.
अभी गुमला में दो दिन से पानी बंद है. पीएचईडी विभाग की मानें, तो अभी और दो दिन पानी मिलना मुश्किल है. क्योंकि नागफेनी जलापूर्ति केंद्र के इंटक वेल में बालू घुस गया है. जिससे पानी सप्लाई बंद कर दिया गया है. यहां बता दें कि नागफेनी जलापूर्ति केंद्र में हर समय कोई न कोई समस्या रहती है. परंतु उस समस्या को विभाग दूर नहीं कर रहा है.
जब समस्या विकराल हो जाती है तो पीएचईडी विभाग छटपटाते नजर आती है. पीएचईडी विभाग के अधीक्षण अभियंता व कार्यपालक अभियंता के पास आम पब्लिक की शिकायत सुनने के लिए समय नहीं है. कार्यपालक अभियंता कभी जलापूर्ति को लेकर क्या समस्या है. इसकी जांच भी नहीं किये हैं. जबकि पानी का पैसा वसूलना हो तो नगर परिषद के कर्मी समय पूरा होते ही पैसा वसूलने घर पहुंच जाते हैं.
गुमला विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि पानी सप्लाई क्यों नहीं हो रहा है. अगर पानी बंद है तो विभाग क्या कर रहा है. मैं इसकी जांच करा लेता हूं. लोगों को पानी मिले. इसकी व्यवस्था की जायेगी. पीएचईडी विभाग के तकनीकी पदाधिकारी रामसागर सिंह ने कहा कि नागफेनी जलापूर्ति केंद्र के इंटक वेल में बालू जमा हो गया है. इसलिए पानी सप्लाई में दिक्कत आ रही है. कुआं से बालू निकाला जा रहा है. दो दिन और पानी बंद रहेगा.