20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला के रायडीह प्रखंड के 523 ड्रॉप आउट बच्चों को किया गया चिन्हित, दिया गया ये निर्देश

बायोमैट्रिक उपस्थिति नहीं बनानेवाले शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछने एवं मैन्युअल उपस्थिति भी नहीं बनाने का निर्देश दिया. बैठक के निर्देशों के अनुपालन के निमित सभी संकुल साधनसेवियों को छात्रवृत्ति के लिए 78 विद्यालय से प्रतिवेदन

रायडीह : शिक्षा विभाग की प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक प्रखंड कार्यालय में हुई. अध्यक्षता बीडीओ अमित कुमार मिश्रा ने की. बैठक में वर्ग 09 से 12 के सभी विद्यालय के ऑफलाइन खुलने के मद्देनजर कोविड से बचाव के लिए सामाजिक दूरी, साफ सफाई एवं सभी मानकों के पालन का निर्देश दिया. बीइइओ ने बताया कि सभी शिक्षकों, पारा शिक्षकों को अब अपने विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति व बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य है.

बायोमैट्रिक उपस्थिति नहीं बनानेवाले शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछने एवं मैन्युअल उपस्थिति भी नहीं बनाने का निर्देश दिया. बैठक में डीसी की समीक्षा बैठक के निर्देशों के अनुपालन के निमित सभी संकुल साधनसेवियों को छात्रवृत्ति के लिए 78 विद्यालय से प्रतिवेदन प्राप्त हैं. शेष विद्यालय के प्रतिवेदन प्राप्त कर एक सप्ताह में उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया.

सभी शून्य व एकल शिक्षक विद्यालय की समीक्षा की गयी. पंचायत चुनाव के निमित बूथ में बिजली, पानी, रैंप, शौचालय आदि की स्थिति की समीक्षा की गयी. विद्यालय से बाहर ड्रॉप आउट 523 बच्चों की पहचान कर प्रबंध पोर्टल में इंट्री हुई है. सामान्य बच्चों के लिए मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए नामांकित 106 बच्चों में 62 बच्चे का विवरण प्राप्त है.

प्रखंड में अब तक कुल 86 शिक्षक, रसोइया, अन्य कर्मी का कोविड वैक्सीनेशन बाकी है. अनुसूचित जाति के वर्ग 8 एवं 10 के छात्रों की आकलन परीक्षा हेतु अप्राप्त विवरणी की मांग की गयी. मौके पर बीइइओ मो वसीम अहमद, बीइइओ बसंत सिंह, बीपीओ दिलदार सिंह, लेखपाल सुशांत चटर्जी सहित सभी बीआरपी सीआरपी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें