बसिया में हाथियों ने ली दो लोगों की जान
बसिया (गुमला) : बसिया प्रखंड में जंगली हाथियों दो दिन में दो लोगों की जान ले ली. मंगलवार को नारेकेला जंगल में कमल लोहरा को कुचल कर मार डाला. बुधवार की सुबह तालेसेरा गांव के मैनेजर साहू की पत्नी कुंती देवी जंगली हाथियों ने कुचल दिया. ग्रामीणों ने बताया कि कांति देवी की दो पुत्रियां […]
बसिया (गुमला) : बसिया प्रखंड में जंगली हाथियों दो दिन में दो लोगों की जान ले ली. मंगलवार को नारेकेला जंगल में कमल लोहरा को कुचल कर मार डाला. बुधवार की सुबह तालेसेरा गांव के मैनेजर साहू की पत्नी कुंती देवी जंगली हाथियों ने कुचल दिया. ग्रामीणों ने बताया कि कांति देवी की दो पुत्रियां हैं. दोनों मूक बधिर हैं. हाथियों ने कई घर भी तोड़ दिये. अनाज खा गये.