गुमला : कामडारा थाने की पुलिस ने पीएलएफआइ के दो उग्रवादियों को पकड़ा है. इनमें लतरा निवासी कोड़को उर्फ खान व लापुंग के संजीत होरो उर्फ मंदरू होरो शामिल हैं. पूछताछ के बाद सोमवार को दोनों को गुमला कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
इन दोनों पर कामडारा व लापुंग थानों में कई उग्रवादी घटना में शामिल होने का केस दर्ज है. कोड़को व संजीत खूंखार उग्रवादियों में से हैं. ये दोनों पीएलएफआइ के एरिया कमांडर अमृत उर्फ मेचो के दस्ते में थे. दोनों मेचो के बॉडीगार्ड थे. परिजनों से मिलने आया था.
रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि लतरा गांव में पीएलएफआइ के उग्रवादी जमे हुए हैं. कामडारा व बसिया थाना की एक पुलिस टीम बनी. पुलिस ने उग्रवादियों के ठिकाने की घेराबंदी कर दोनों को धर- दबोचा. कोड़को उर्फ खान संजीत होरो के साथ परिवार के सदस्यों से मिलने लतरा पहुंचा था.
‘‘कोड़को के खिलाफ चार व संजीत के खिलाफ लापुंग में दो मामले दर्ज हैं. और मामले हो सकते हैं. इसकी जांच चल रही है.
चक्रवर्ती राम, थानेदार, कामडारा