गुमला में छात्र की टांगी से हत्या
केओ कॉलेज में बीएससी पार्ट-2 का छात्र था अनिलजीत सोनीगुमला : केओ कॉलेज के बीएससी पार्ट-2 का छात्र अनिलजीत सोनी (22) की अज्ञात अपराधियों ने टांगी से मार कर हत्या कर दी. उसके सिर पर चोट के गहरे निशान मिले हैं. घटना रविवार सुबह 10.30 बजे की है. पुलिस ने तिर्रा बगीचा से शव बरामद […]
केओ कॉलेज में बीएससी पार्ट-2 का छात्र था अनिलजीत सोनी
गुमला : केओ कॉलेज के बीएससी पार्ट-2 का छात्र अनिलजीत सोनी (22) की अज्ञात अपराधियों ने टांगी से मार कर हत्या कर दी. उसके सिर पर चोट के गहरे निशान मिले हैं. घटना रविवार सुबह 10.30 बजे की है.
पुलिस ने तिर्रा बगीचा से शव बरामद किया है. छात्र अपने दो बड़े भाई करनजीत सोनी व प्रेम सोनी के साथ गुमला के शास्त्री नगर में अनस बैठा के मकान में किराये पर रहता था.
सात युवक : जानकारी के अनुसार, अनिलजीत अपने मुंह के जख्म के लिए सुबह 10 बजे दवा लेने गया. घर वापस लौटने पर तीन बाइक में सवार सात अज्ञात युवक आये. सभी युवक अनिलजीत को घर से निकाल कर पीटते हुए ले गये.
इस दौरान स्थानीय लोगों ने अनिलजीत को पीटने का कारण पूछा तो युवकों ने बाद में पता चलने की बात कही. इसके बाद पुलिस ने तिर्रा बगीचा से शव बरामद किया. पुलिस ने बताया कि तिर्रा के स्थानीय लोगों ने बगीचे में शव होने की सूचना दी थी. पुलिस ने गुमला सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.