शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज उठी, उमड़े भक्त
गुमला : गुमला जिला सोमवार को बम बम भोले के भक्तिमय गीतों से गूंज उठा. सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ देखी गयी. सबसे ज्यादा भीड़ टांगीनाथ धाम, वासुदेवकोना, देवाकीधाम, गुमला के बुढ़वा महादेव मंदिर व पालकोट के मंदिर में देखा गया. भक्तों की आस्था का सैलाब शिवालयों में देखते ही बन रहा था. अवसर […]
गुमला : गुमला जिला सोमवार को बम बम भोले के भक्तिमय गीतों से गूंज उठा. सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ देखी गयी. सबसे ज्यादा भीड़ टांगीनाथ धाम, वासुदेवकोना, देवाकीधाम, गुमला के बुढ़वा महादेव मंदिर व पालकोट के मंदिर में देखा गया. भक्तों की आस्था का सैलाब शिवालयों में देखते ही बन रहा था. अवसर था सावन माह के अंतिम सोमवारी का. तेज गरमी के बावजूद भक्त शिवालय में पहुंच कर पूजा-पाठ किये और सुख समृद्धि की प्रार्थना की. दूसरे जिले व राज्य के भी भक्त काफी संख्या में गुमला पहुंचे. बोल बम से पूरा शहर गूंजता रहा. दूसरे राज्य के हजारों भक्त गुमला आये.
टांगीनाथ व देवाकी धाम में उमड़ी भीड़
देवाकी धाम व टांगीनाथ धाम में सुबह से ही भक्तों की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए उमड़ पड़ी. देर शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. टांगीनाथ धाम में छत्तीसगढ़, पलामू, सरगुजा, ओड़ीशा, बिहार, बंगाल आदि क्षेत्रों के हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की. वहीं देवाकीधाम में ा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. जहां पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं ने प्रसाद के रूप में भंडारे का लुत्फ उठाया.