धू-धू कर जल उठा रावण

गुमला : शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. श्री दुर्गा पूजा समिति उर्मी, अरमई व डुमरडीह के तत्वावधान में उर्मी मैदान में रावण दहन किया गया. पूजा समिति द्वारा उर्मी प्रांगण में लगभग 75 फीट ऊंचा रावण का पुतला निर्माण किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2013 1:06 AM

गुमला : शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. श्री दुर्गा पूजा समिति उर्मी, अरमई डुमरडीह के तत्वावधान में उर्मी मैदान में रावण दहन किया गया. पूजा समिति द्वारा उर्मी प्रांगण में लगभग 75 फीट ऊंचा रावण का पुतला निर्माण किया गया था.

गुमला शहर में रावण दहन नहीं होने के कारण हजारों ग्रामीणों की भीड़ उर्मी मैदान में उमड़ पड़ी थी. रावण दहन के अवसर पर श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा आकर्षक पटाखों फूलझड़ियों की आतिशबाजी ने उपस्थित सनातन धर्मावलंबियों का मनमोह लिया.

शहरी क्षेत्र में विभिन्न पूजा समितियों की प्रतिमाओं के नगर भ्रमण के साथसाथ श्री दुर्गा पूजा समिति डुमरडीह की प्रतिमा की शोभा यात्रा नगर भ्रमण के उपरांत रावण दहन स्थल उर्मी प्रांगण पहुंचने पर आयोजन समिति के संरक्षक अवनी कांत शर्मा द्वारा रावण की नाभी में तीर चला कर रावण का दहन किया. रावण दहन होने से उपस्थित धर्मावलंबियों ने भगवान श्री राम की जय, दुर्गा माता की जयकारे लगाये.

सनातन धर्मावलंबियों ने एक दूसरे से गले मिल कर एक दूसरे को बधाइयां दी. इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद साहू, रविंद्रनाथ साहू, अनिल प्रसाद, विकास सिंह, रामविनोद पांडेय, प्रमोद प्रसाद, अरुण सिंह, मिथुन जायसवाल, नवीन जायसवाल सहित अंबेराडीह, टैसेरा, बरगांव, केसीपारा, कुम्हरिया, धोधरा, डोमनडीह, अरमई, वृंदा, गणोशपुर डीपा, अंबुआ के लगभग दो हजार से अधिक सनातन धर्मावलंबी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version