चाचा की हत्या की, ढो कर थाना ले गया शव

गुमला : जमीन विवाद काे लेकर नकटी झरिया निवासी मंगलू किसान (60) की उसके भतीजे रंथु किसान ने पीट-पीट मार डाला. घटना साेमवार सुबह आठ बजे की है. रंथु डंडे से तब तक पीटता रहा, जब तक मंगलू मर नहीं गया. मंगलू की हत्या के बाद परिजनों ने इसकी सूचना रायडीह थाना पुलिस को दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2015 8:25 AM
गुमला : जमीन विवाद काे लेकर नकटी झरिया निवासी मंगलू किसान (60) की उसके भतीजे रंथु किसान ने पीट-पीट मार डाला. घटना साेमवार सुबह आठ बजे की है. रंथु डंडे से तब तक पीटता रहा, जब तक मंगलू मर नहीं गया. मंगलू की हत्या के बाद परिजनों ने इसकी सूचना रायडीह थाना पुलिस को दी.
घटनास्थल थाना से करीब 30 किमी दूर है. पुलिस नहीं पहुंची, ताे आराेपी रंथु समेत अन्य परिजन मंगलू का शव कंधे पर लाद कर छह किमी तक ले गये. वहां भाड़े की गाड़ी से सभी शव लेकर थाना पहुंचे. परिजनाें ने आराेपी रंथु काे पुलिस के हवाले कर दिया. बताया गया कि रायडीह थाना की पुलिस नक्सली इलाकाें में जाने से डरती है. इसीलिए आरोपी के साथ शव काे थाना पहुंचाया गया. चाैकीदार भी नहीं पहुंचा : सुकरा किसान ने बताया कि उसके पिता मंगलू की हत्या के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी. लेकिन पुलिस गांव नहीं गयी. यहां तक कि चौकीदार भी शव लाने नहीं गया. शव को कंधे पर लाद कर छह किमी पैदल चलना पड़ा. इसमें हत्या का आरोपी रंथु किसान, परिजन हीरालाल किसान, उषा किसान, सुखराम किसान, बालकेश्वर किसान ने मदद की.
जमीन विवाद के कारण हत्या हुई है : परिजनों के अनुसान, मंगलू की हत्या जमीन विवाद के कारण हुई है. रंथु के पिता व मंगलू के बीच 20 साल पहले ही जमीन का बंटवारा हो गया था, लेकिन रंथु अक्सर जमीन को लेकर लड़ाई करता था. वह मंगलू के हिस्से की जमीन को भी अपना बता रहा था. इसी बात को लेकर सोमवार को मंगलू व रंथु में बहस हुई ,तो रंथु ने मंगलू की हत्या कर दी.
थानेदार का इनकार : इधर, रायडीह के थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह का कहना है कि घटना की सूचना पर पुलिस वहां गयी थी. शव को पुलिस थाना लेकर आयी है. आरोपी को पुलिस ने ही पकड़ा है.

Next Article

Exit mobile version