Advertisement
मनरेगा का महीनों बाद होता है भुगतान
बिशुनपुर : नेशनल लेबल मॉनिटर दिल्ली (एनएलएम) के अधिकारी सरोज मोहंती व एसके महापात्रा मंगलवार को बिशुनपुर प्रखंड पहुंचे. विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. गांव के लोगों से सीधी बात की. मंजीरा गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया. गांव में चल रहे मनरेगा का निरिक्षण किया. जॉब कार्ड, वृद्धावस्था […]
बिशुनपुर : नेशनल लेबल मॉनिटर दिल्ली (एनएलएम) के अधिकारी सरोज मोहंती व एसके महापात्रा मंगलवार को बिशुनपुर प्रखंड पहुंचे. विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. गांव के लोगों से सीधी बात की.
मंजीरा गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया. गांव में चल रहे मनरेगा का निरिक्षण किया. जॉब कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित कागजातों को देखा. लोगों से पूछा कि काम मिल रहा है या नहीं. पेंशन भी मिलने के बारे में पूछा. पेंशनधारियों के पासबुक अपडेट नहीं होने के कारण पेंशन की राशि जानने में परेशानी हुई.
कारण पुछे जाने पर ग्रामीणों ने कहा की बिशुनपुर बैंक में अपडेट कराने जाते हैं तो बैंक अधिकारी कल आने को कह देते हैं. मनरेगा का पेमेंट महीनों बाद मिलता है. इससे काफी दिक्कत हो रही है. मनरेगा को मजदूरी भुगतान सप्ताह में दिलाने की मांग की. मौके पर महिला समिति द्वारा बनाये जा रहे पत्तल को देखा.
चापाटोली में इंदिरा आवास व मनरेगा से बन रहे कुआं का निरीक्षण किये. इसके बाद प्रखंड कार्यालय पहुंच कर योजनाओं से संबंधित दस्तावेज की जांच की. मौके पर बीडीओ रवींद्र गुप्ता, ज्योति कुमारी, मुखिया रामप्रसाद बड़ाइक सहित प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement