सिसई व बसिया के डॉक्टर प्रखंड नहीं छोड़ें : उपायुक्त

गुमला : विकास भवन में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग गुमला की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने की. बैठक में प्रखंडवार स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की गयी. डीसी ने चैनपुर व रायडीह स्वास्थ्य केंद्र में लैब टेक्नीशियन की बहाली करने का निर्देश दिया. सदर अस्पताल के लैब टेक्नीशियन ललिता कुमारी को गुमला से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2015 9:04 AM
गुमला : विकास भवन में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग गुमला की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने की. बैठक में प्रखंडवार स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की गयी. डीसी ने चैनपुर व रायडीह स्वास्थ्य केंद्र में लैब टेक्नीशियन की बहाली करने का निर्देश दिया.
सदर अस्पताल के लैब टेक्नीशियन ललिता कुमारी को गुमला से रायडीह प्रतिनियुक्त करने का आदेश जारी किये. डायरिया महामारी से बचाव के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आनेवाले गावों में तीन दिन के अंदर ब्लीचिंग डालने, मलेरिया की जांच सही रूप से करने व मलेरिया से किसी भी पीड़ित की मौत नहीं होने के लिए मलेरियारोधी दवा समुचित मात्रा में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में सहिया नहीं होने के कारण टीकाकरण अभियान शत-प्रतिशत पूरा नहीं हो पाता है.
इसके लिए एडीवी (अल्टरनेटिव वैक्सीन कैरियर) बहाल कर टीकाकरण शत-प्रतिशत कराने व प्रसव पूर्व गर्भवती माताओं की हेमोग्लोबिन व बीपी जांच करा कर एनेमिक गर्भवती माताओं को चिह्नित कर विशेष स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए कहा. ताकि मातृ मृत्यु दर में कमी आ सके. डीसी ने संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिए जिले के सब सेंटर को संस्थागत प्रसव के लिए सुविधायुक्त बनाने, एएनएम एवं चिकित्सक को कार्य क्षेत्र में रहने का निर्देश दिया.
डीसी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सिसई व बसिया को प्रखंड में निवास करने का निर्देश दिया गया. मौके पर सीएस डॉ एसएन झा, डीपीएम विजय कुमार, डीएम प्रमोद कुमार, डीडीएम राजीव कुमार, डीपीसी जेवियर एक्का, डॉ हेमंत कुमार, एमवाइसी डॉ योगेश शरण, डॉ डी सुमरई, डॉ बुका उरांव, डॉ बीडी उरांव सहित सभी बीपीएम मौजूद थे

Next Article

Exit mobile version