सिसई : सिसई के शिवनाथपुर पंचायत भवन में देश सेवा संस्थान द्वारा ग्रामीणों के लिए पांच दिवसीय बकरी पालन, मुर्गी पालन व मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का समापन किया गया.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड के 10 महिला मंडल की महिलाओं ने भाग लिया. संस्था के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार ने अनेक पहल की है. इसी के तहत संस्था द्वारा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है.
ग्रामीण महिला प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार के माध्यम से जीवन स्तर ऊंचा उठा सकें. उन्होंने सभी प्रशिक्षित महिलाओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया. प्रशिक्षक के रूप में नवल किशोर सिंह ने बकरी पालन व मुर्गी पालन तथा देवेंद्र कुमार यादव ने आधुनिक मशरूम उत्पादन पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया. मुख्य अतिथि मुखिया फ्लोरेंस देवी ने भी महिलाओं का उत्साह बढ़ाते हुए स्वरोजगार के प्रति जागरूक होने तथा जीवन स्तर सुधार करने पर जोर दिया.
मौके पर संस्था के सचिव माया देवी, समन्वयक रामचंद्र महली, उर्मिला देवी, रामचंद्र कुमार, रवींद्र कुमार साहू, आरती देवी, अनिमा देवी आदि उपस्थित थे.