ट्रेलर के धक्के से दो घायल
भरनो : मिशन चौक भरनो के समीप ट्रेलर की चपेट में आने से रवि उरांव (17) व प्रकाश उरांव (15) गंभीर रूप से घायल हो गये. भरनो अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार रवि व प्रकाश भरनो थाना के गढ़ाटोली के […]
भरनो : मिशन चौक भरनो के समीप ट्रेलर की चपेट में आने से रवि उरांव (17) व प्रकाश उरांव (15) गंभीर रूप से घायल हो गये. भरनो अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार रवि व प्रकाश भरनो थाना के गढ़ाटोली के रहनेवाले हैं. गुरुवार को दोनों किसी काम से भरनो आये थे.
भरनो मुख्यालय के समीप सड़क से गुजरने के दौरान गुमला से रांची की ओर जा रहे एक ट्रेलर ने दोनों को धक्का मार दिया. जिससे वे घायल हो गये. घटना के बाद चालक ट्रेलर लेकर भागने लगा. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बेड़ो तक पीछा कर ट्रेलर पकड़ लिया.