करम डाली की पूजा की, रातभर झूमे लोग
गुमला : जिले के सभी 12 प्रखंडों में करम पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया. मंदिरों के अलावा छात्रावासों में पूजा-पाठ की गयी. करम की डाली गाड़ कर पूजा हुई. शाम से शुरू पूजा देर रात तक चला. इसके बाद मांदर की थाप पर लोगों ने करम डाली के समक्ष नृत्य किया. रातभर लोग […]
गुमला : जिले के सभी 12 प्रखंडों में करम पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया. मंदिरों के अलावा छात्रावासों में पूजा-पाठ की गयी. करम की डाली गाड़ कर पूजा हुई. शाम से शुरू पूजा देर रात तक चला. इसके बाद मांदर की थाप पर लोगों ने करम डाली के समक्ष नृत्य किया.
रातभर लोग नाचते-गाते रहे. मांदर की थाप व करम की गीत गूंजता रहा. कई स्थानों पर विशेष सजावट की गयी थी. खास कर छात्रावासों में पूजा को लेकर उत्साह देखा गया. लड़का-लड़की सभी ने पूजा की. मंदिरों में पुजारी व छात्रावासों में पहान पुजार द्वारा पूजा करायी गयी. मौके पर करम की कहानी भी सुनायी गयी. एसएस बालक छात्रावास में पूजा के दौरान मिशिर कुजूर ने कहा कि करम पर्व भाई-बहन का पर्व है. इस पर्व को लेकर लोगों को काफी लंबे समय से इंतजार रहता है. यह पर्व हमें आपसी प्रेम को मजबूत करने का संदेश देता है.
हम सभी मिलजुल कर रहें. खुशियां मनायें. वहीं बड़ाइक मुहल्ला स्थित अखाड़ा में करम पूजा महोत्सव हुआ. मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने कहा कि करम पर्व का जुड़ाव भाई-बहन के अनुपम प्रेम से जुड़ा है. इस दिन बहन अपने भाईयों के लिए पूजा करती हैं.
आज के दिन पेड़-पौधों के संरक्षण का संकल्प लेने का समय है. कृष्णा छात्रावास, केओ कॉलेज छात्रावास, दुंदुरिया छात्रावास, एसएस बालिका छात्रावास, एसएस बालक छात्रावास, महिला कॉलेज छात्रावास, लिवेंस छात्रावास में भी पूजा हुई. जिले के भरनो, बिशुनपुर, घाघरा, सिसई, कामडारा, बसिया, पालकोट, परमवीर अलबर्ट एक्का जारी, डुमरी, चैनपुर व रायडीह प्रखंड में करम पर्व को लेकर उत्साह देखा गया.