गुमला में खत्म हो रहा तनाव

– दूसरे दिन भी माहौल बिगाड़ने का प्रयास – दुकानों के पास फेंके मांस – पुलिस ने पांच लोगों से की पूछताछ – कैंप कर रहे हैं आइजी और डीआइजी गुमला : गुमला में बुधवार को धार्मिक स्थल में मांस फेंके जाने के बाद उत्पन्न तनाव अब कम हो रहा है. इस बीच गुरुवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2013 1:50 AM

दूसरे दिन भी माहौल बिगाड़ने का प्रयास

– दुकानों के पास फेंके मांस

– पुलिस ने पांच लोगों से की पूछताछ

– कैंप कर रहे हैं आइजी और डीआइजी

गुमला : गुमला में बुधवार को धार्मिक स्थल में मांस फेंके जाने के बाद उत्पन्न तनाव अब कम हो रहा है. इस बीच गुरुवार को भी कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. सुबह करीब साढ़े आठ बजे कुछ शरारती तत्वों ने तीन दुकानों के बाहर मांस फेंक दिये थे.

इससे एक बार शहर का माहौल बिगड़ गया. हालांकि समय रहते जिला प्रशासन ने सार्थक पहल की, जिससे माहौल शांत हो गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए आइजी एमएस भाटिया डीआइजी शीतल उरांव गुमला में कैंप किये हुए हैं. दोनों अधिकारियों ने शहर का भ्रमण किया. गुमला शहरी क्षेत्र की सभी दुकानें दिन भर बंद रही. यातायात पूरी तरह ठप रहा.

अप्रिय घटना से निबटने के लिए चप्पेचप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया था. कुछ स्थानों पर हल्की नोकझोंक भी हुई, पर इसे तत्काल काबू में कर लिया गया. जिला प्रशासन ने शांति समिति की बैठक कर शांति मार्च निकाला. पुलिस ने एक गुट के पांच लोगों को हिरासत में लिया. हालांकि पूछताछ के बाद दिन के करीब 12 बजे सभी को छोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version