गो हत्या बंद की जाये : फलाहुल

सिसई : राज्य में गो हत्या निषेध अधिनियम 2005 कानून लागू करने व गो हत्या बंद करने की मांग को लेकर अंजुमन फलाहुल मुस्लेमिन सिसई ने रैली निकाल कर विरोध प्रकट किया. रैली सरना स्थल से शुरू होकर थाना रोड, मेन रोड होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. रैली में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2015 9:25 AM

सिसई : राज्य में गो हत्या निषेध अधिनियम 2005 कानून लागू करने व गो हत्या बंद करने की मांग को लेकर अंजुमन फलाहुल मुस्लेमिन सिसई ने रैली निकाल कर विरोध प्रकट किया. रैली सरना स्थल से शुरू होकर थाना रोड, मेन रोड होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. रैली में शांतिपूर्ण रूप से मुसलिम धर्मावलंबी बैनर व हाथों में तख्ती लिये चल रहे थे.

तख्ती में गो हत्या बंद करो, गो दूध की धारा है सहित कई नारेबाजी अंकित थे. सभा में सदर अख्तर अंसारी ने कहा कि रांची के धार्मिक स्थल पर प्रतिबंधित मांस फेंकने व विवाद उत्पन्न होने की सीबाआइ जांच कराने की मांग की. सदर ने कहा कि पूरे झारखंड में गो तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध सरकार को लगाना चाहिए.

गोवंश व्यापार में भी लगे लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार की व्यवस्था, अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास के माध्यम से अल्पसंख्यकों को सस्ता ऋण उपलब्ध कराने, बुनकरों को रोजगारपरक प्रशिक्षण देने की व्यवस्था देने की मांग की. वहीं महमूद आलम ने कहा कि भारत धर्मनिरपेक्ष देश है और यहां विविधताओं में एकता को मान्यता दी गयी है.

हमारे देश के संविधान में सभी को समान रूप से जीने का अधिकार है. इसलिए हर समुदाय को एकता के साथ रहने की जरूरत है. विरोध प्रदर्शन के उपरांत अंजुमन ने राज्यपाल के नाम बीडीओ को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा है.

मौके पर रहमान अंसारी, नासिर अली, अताउल अंसारी, मास्टर नसीम, मनसुर अली, रूस्तम अंसारी, फैयाज अंसारी, साबिर खान, बादल खान, रजब अंसारी, सिदिक अंसारी, आरिफ अंसारी, इजहार हक, वसीम खान, बैबुल अंसारी सहित सैंकड़ों की संख्या में मुसलिम धर्मावलंबी मौजूद थे. अंजुमन फलाहुल मुस्लेमिन सिसई द्वारा गो हत्या के विरोध में निकाली गयी रैली का भाजपा मंडल सिसई व हिंदू धर्मावलंबियों ने स्वागत किया है.

Next Article

Exit mobile version