11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदर्श ग्राम के लिए 104 योजना पारित

केंद्रीय राज्यमंत्री ने सांसद आदर्श ग्राम के तहत होनेवाले कार्यों की समीक्षा की गुमला : सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत बिशुनपुर प्रखंड में चयनित सांसद आदर्श ग्राम के विकास के लिए वीडीपी (विलेज डेवलपमेंट प्लान) के तहत 104 योजना पारित किया गया है. गुमला के विकास भवन सभागार में बुधवार को आयोजित बैठक में […]

केंद्रीय राज्यमंत्री ने
सांसद आदर्श ग्राम के तहत होनेवाले कार्यों की समीक्षा की
गुमला : सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत बिशुनपुर प्रखंड में चयनित सांसद आदर्श ग्राम के विकास के लिए वीडीपी (विलेज डेवलपमेंट प्लान) के तहत 104 योजना पारित किया गया है.
गुमला के विकास भवन सभागार में बुधवार को आयोजित बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री सह लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत की उपस्थिति में योजनाएं पारित की गयी हैं.
श्री भगत ने कहा कि अभी पेयजल, शिक्षा, बिजली, मनरेगा, पशुपालन, मत्स्य, आरइओ, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य 104 योजनाएं पारित हुआ है. इसमें यदि जनहित के और कोई अन्य योजना हो तो उसे भी शामिल करें. जनहित को ध्यान में रख कर हर तरह की योजना पारित करें.
ताकि आम लोगों को उक्त योजना का सीधा लाभ मिले. सभी योजना को एक साल में पूरा करें. पारित सभी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए बैठक में फंड की उपलब्धता पर भी चर्चा की गयी. श्री भगत ने कहा कि फंड की चिंता नहीं करें. सांसद आदर्श ग्राम में जिन-जिन विभागों को काम कराना है, वे सबसे पहले डीपीआर तैयार करें. उक्त तैयार डीपीआर को सीधे हेडक्वार्टर भेजें.
साथ ही उसकी एक कॉपी जिला को भी उपलब्ध करायें. जनहित की जितनी भी योजनाएं है, जिले के सभी अधिकारी मिलजुल कर उसे पूरा करें. इसके अलावा डायन-बिसाही, नशा उन्मूलन सहित समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार के कुरीतियों को दूर करने और क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने संबंधी जागरूकता अभियान चलायें. प्रत्येक 15 दिन से एक माह के अंदर अभियान चलायें.
इसके माध्यम से ग्रामीणों को सरकार के विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दें. साथ ही यह भी जानकारी दें कि लाभुक योजना का लाभ किस प्रकार ले सकते हैं, इससे संबंधित विभिन्न स्थानों पर दीवार लेखन करें और पोस्टर भी लगायें.
बैठक में डीसी दिनेशचंद्र मिश्र, डीडीसी, चंद्रकिशोर उरांव, डीआरडीए डायरेक्टर रंजना बर्म्मन, नैप डायरेक्टर नयनतारा केरकेट्टा, डीएसइ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा, डीइओ नीरू पुष्पा टोप्पो, बिशुनपुर बीडीओ रवींद्र गुप्ता सहित जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें