गुमला : दो अलग-अलग स्थानों में हुई सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में चंदाली निवासी जार्ज उरांव (45), टोटो निवासी मो आबिर आलम (40) व मो चिंटू (35) है. सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
पहली घटना रात आठ बजे चंदाली के समीप हुई. जिसमें चंंदाली निवासी जार्ज उरांव अपने घर से साइकिल से किराना दुकान जाने के क्रम में अज्ञात टेंपो द्वारा धक्का मारने से गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि दूसरी घटना रात 8:30 बजे खटवा मोड़ के समीप हुई. जिसमें टोटो निवासी मो आबिर व चिंटू एक बाइक पर सवार होकर गुमला से अपने घर टोटो लौटने के क्रम में अनियंत्रित होकर गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हुए.