हार्डकोर नक्सली मुरारी गिरफ्तार
बिशुनपुर(गुमला) : बिशुनपुर थाना की पुलिस ने गुरुवार की शाम को भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली बोरहा निरासी गांव के मुरारी सिंह को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया. मुरारी कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है. पुलिस को उसे सात साल से तलाश थी. वर्ष 2009 में जोरी […]
बिशुनपुर(गुमला) : बिशुनपुर थाना की पुलिस ने गुरुवार की शाम को भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली बोरहा निरासी गांव के मुरारी सिंह को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया. मुरारी कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है. पुलिस को उसे सात साल से तलाश थी.
वर्ष 2009 में जोरी गांव स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र का भवन उड़ाने, एंटी लैंड माइंस विस्फोट कर पुलिस वाहन उड़ाने में वह शामिल रहा है. इसके अलावा पुलिस व भाकपा माओवादी के बीच जितने भी मुठभेड़ हुए है. इसमें मुरारी शामिल रहा है. बोरहा जंगल में पुलिस के साथ हुए भीषण मुठभेड़ में भी मुरारी की मुख्य भूमिका थी. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मुरारी वेश बदलकर मोटर साइकिल में सवार होकर घाघरा थाना क्षेत्र के आदर गांव से बिशुनपुर की ओर आ रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने मुरारी को पकड़ने की रणनीति बनायी.
आदर गांव के पास जैसे ही मुरारी पहुंचा. पुलिस ने उसे घेराबंदी कर धर दबोचा. थाना प्रभारी मणिलाल राणा ने बताया कि गुप्त सूचना पर मुरारी को पकड़ा गया है. उसके ऊपर बिशुनपुर थाने में कई मामले दर्ज है.
