एक लाख की लकड़ी बरामद, चालक गिरफ्तार
गुमला. वन विभाग ने गुरुवार की देर रात छापामारी अभियान चलाया. जिसमें अवैध रूप से जंगल से काटकर ले जा रहे लकड़ी को जब्त किया गया. सिसई प्रखंड के रेफरल अस्पताल के समीप से गाड़ी को पकड़ा गया है. बिना नंबर का एक ट्रक भी जब्त किया है. चालक बैबुल अंसारी को गिरफ्तार कर वन […]
गुमला. वन विभाग ने गुरुवार की देर रात छापामारी अभियान चलाया. जिसमें अवैध रूप से जंगल से काटकर ले जा रहे लकड़ी को जब्त किया गया. सिसई प्रखंड के रेफरल अस्पताल के समीप से गाड़ी को पकड़ा गया है.
बिना नंबर का एक ट्रक भी जब्त किया है. चालक बैबुल अंसारी को गिरफ्तार कर वन विभाग के हाजात थाना में रखा गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. लकड़ी किसकी है और कहां ले जाया जा रहा है. इसका पता नहीं चला है. ट्रक मालिक का भी पता नहीं चल रहा है. क्योंकि ट्रक में चेचिस नंबर व गाड़ी का नंबर नहीं है.
विभाग के अनुसार ट्रक में 103 बोटा सागवान की लकड़ी थी. इसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये है. वनपाल घनश्याम चौरसिया ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ लकड़ी तस्कर अवैध रूप से लकड़ी सप्लाई कर रहे हैं. इस सूचना पर एक टीम का गठन किया गया. इसमें स्वयं रेंजर महादेव उरांव, वनपाल घनश्याम चौधरी, वनरक्षी ललेश्वर साहू, मदन मोहन राम, बृजबल चौधरी थे.
रात 11 बजे टीम सिसई पहुंची और रेफरल अस्पताल के समीप आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखने लगी. तभी बिना नंबर के ट्रक को देखकर उसकी जांच की, तो भारी मात्रा में ट्रक में लदी लकड़ी मिली है. रात को ही ट्रक को लकड़ी समेत जब्त कर गुमला लाया गया. चालक बैबुल भागने का प्रयास किया तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि यह लकड़ी बसिया प्रखंड की ओर से सिसई लाया गया था.