आस्था पर चोट, पर नहीं टूटी एकता की डोर
भरनो(गुमला) : भरनो प्रखंड में गुरुवार की रात अशांति फैलाने का प्रयास किया गया. लेकिन लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए एकता व भाईचारगी की डोर को टूटने नहीं दी. कमलपुर गांव स्थित धािर्मक स्थल. जिससे लोगों की आस्था जुड़ी है. इस धािर्मक स्थल को खंडित किया गया है. इससे कुछ देर के लिए […]
भरनो(गुमला) : भरनो प्रखंड में गुरुवार की रात अशांति फैलाने का प्रयास किया गया. लेकिन लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए एकता व भाईचारगी की डोर को टूटने नहीं दी. कमलपुर गांव स्थित धािर्मक स्थल. जिससे लोगों की आस्था जुड़ी है. इस धािर्मक स्थल को खंडित किया गया है. इससे कुछ देर के लिए लोगों में आक्रोश पनपा. लेकिन अभी मामला पूरी तरह शांत है.
प्रशासन भी भरनो प्रखंड में नजर रखे हुए है. पुलिस की चौकसी बढ़ गयी है. धािर्मक स्थल को खंडित करनेवाले लोगों की पहचान करने का प्रयास हो रहा है. कमलपुर गांव के महावीर उरांव, मकुंद सिंह ने कहा कि प्रशासन दोषियों को पकड़े. लोगों ने कहा कि प्रशासन दोषियों को पकड़े, नहीं तो आम जनता को खुद आगे आना होगा. एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर ने लोगों से कहा कि घटना को अंजाम देनेवाले पकड़े जायेंगे. पहले भी छेड़खानी का मामला आया है.
उसपर भी पुलिस काम कर रही है. कानून सबके लिए बराबर है और दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. फरार आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती होगी. लोगों ने प्रशासन ने खंडित अवशेष को खोजने की मांग की है.