भरनो में सौहार्द्र बिगाड़ने की साजिश

भरनो(गुमला) : भरनो प्रखंड के कमलपुर गांव स्थित धार्मिक स्थल में गुरुवार की रात को असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की. इससे एक गुट के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. घटना के विरोध में शुक्रवार की सुबह सैंकड़ों लोग सड़क पर उतर आये. भरनो मुख्य चौक के समीप एनएच 23 को जाम कर दिया. सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 7:51 AM
भरनो(गुमला) : भरनो प्रखंड के कमलपुर गांव स्थित धार्मिक स्थल में गुरुवार की रात को असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की. इससे एक गुट के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. घटना के विरोध में शुक्रवार की सुबह सैंकड़ों लोग सड़क पर उतर आये. भरनो मुख्य चौक के समीप एनएच 23 को जाम कर दिया.
सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक जाम रहा. इससे गुमला व रांची का मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया. ऐसे मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने चुस्ती दिखायी. एसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा, एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर, इंस्पेक्टर जेएस मुरमू, बीडीओ श्वेता वेद, सीओ किरण वोदरा, थानेदार नित्यानंद महतो ने कमलपुर गांव व जाम स्थल पहुंचकर मामले को शांत कराया. प्रशासन ने शांति समिति की बैठक आयोजित की. सभी लोगों से एकता बनाये रखने की अपील की है.
दोषियों पर कार्रवाई हो : किशोर
सामाजिक कार्यकर्ता किशोर साहू ने कहा कि गुरुवार की रात को असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल का दरवाजा खोल कर तोड़फोड़ की. यहां शांति भंग करने का प्रयास किया गया है. इसमें शामिल असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
रात को ही पहुंची पुलिस
जैसे ही प्रशासन को पता चला कि धािर्मक स्थल में तोड़फोड़ की गयी है और इससे माहौल बिगड़ने की संभावना है. रात को ही एसडीपीओ पुलिस बल के साथ गांव पहुंच गये. वे लोगों के साथ बैठक भी किये.

Next Article

Exit mobile version