:3:::: बॉक्स पुलिया से आवागमन बाधित
:3:::: बाॅक्स पुलिया से आवागमन बाधित फोटो-एलडीजीए- 5, सड़क से दो फीट ऊंचा बाॅक्स पुलिया. भंडरा/ लोहरदगा़ अनुपयोगी योजनाओं का चयन कर सरकारी राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है. भंडरा प्रखंड के भीठा पंचायत के तेतरपोका चिलगु टोली में अनुपयोगी बाॅक्स पुलिया बनाये जाने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है. ग्रामीण […]
:3:::: बाॅक्स पुलिया से आवागमन बाधित फोटो-एलडीजीए- 5, सड़क से दो फीट ऊंचा बाॅक्स पुलिया. भंडरा/ लोहरदगा़ अनुपयोगी योजनाओं का चयन कर सरकारी राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है. भंडरा प्रखंड के भीठा पंचायत के तेतरपोका चिलगु टोली में अनुपयोगी बाॅक्स पुलिया बनाये जाने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है. ग्रामीण बताते हैं कि यह बाॅक्स पुलिया बनने से पहले यहां पर सुचारू रूप से आवागमन होता था. बाॅक्स पुलिया बना देने के बाद यहां आना जाना बंद हो गया है. लोग रास्ता छोड़ कर पगडंडी का उपयोग करते हैं. ग्रामीण आरोप लगाते हैं कि ऐसे अनुपयोगी योजना के चयन एवं क्रियान्वयन में सरकारी कर्मी एवं पदाधिकारी भी समान रूप से जिम्मेवार होते हैं.