:3:::: खेल के माध्यम से भी हो सकती है आपसी सदभावना : सुखदेव

:3:::: खेल के माध्यम से भी हो सकती है आपसी सदभावना : सुखदेव फोटो-एलडीजीए-2 खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते सुखदेव भगत. लोहरदगा़ सदर प्रखंड के ग्राम भक्सो में जन कल्याण विकास समिति भक्सो के तत्वावधान में 5वां महात्मा गांधी सदभावना फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच अंबाटोली एवं अमती पानी के बीच खेला गया़ जिसमें पेनाल्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 8:07 PM

:3:::: खेल के माध्यम से भी हो सकती है आपसी सदभावना : सुखदेव फोटो-एलडीजीए-2 खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते सुखदेव भगत. लोहरदगा़ सदर प्रखंड के ग्राम भक्सो में जन कल्याण विकास समिति भक्सो के तत्वावधान में 5वां महात्मा गांधी सदभावना फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच अंबाटोली एवं अमती पानी के बीच खेला गया़ जिसमें पेनाल्टी शूटआउट में अंबाटोली विजयी हुआ. इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ श्री भगत एवं अन्य अतिथियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. श्री भगत ने कहा कि राष्ट्रपिता ने ग्राम स्वराज्य की बात कही थी. आपसी सदभावना खेल के माध्यम से भी की जा सकती हेै. आपसी सदभावना, सहयोग से विकास हो सकता है. गांधीजी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं. कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मन का वास होता है. मौके पर महादेव भगत, मनोज भगत, महेंद्र उरांव, संजय उरांव, विरेंद्र उरांव, बंधना उरांव, छोटा उरांव, प्रभात भगत, मनोज सोन तिर्की, अनिल उरांव, मदन महली, जोगेंद्र उरांव, नेगा उरांव, बालकिशुन उरांव, रंथी उरांव, सोमरी उरांव, सिकंदर उरांव, राम, कृष्णा साहू, प्रेम तिर्की, कृष्णा उरांव, अब्बास मियां आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version