बुलबुल दल का प्रशक्षिण
बुलबुल दल का प्रशिक्षण 3 गुम 15 में प्रशिक्षण में बुलबुल दलचैनपुर. संत अन्ना बालिका मध्य विद्यालय चैनपुर में भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव साजिद आलम ने बुलबुल दल की छात्राओं को प्रशिक्षण दिया. छह अक्तूबर को मधुपुर में पांच दिवसीय कैंप है. इस कैंप में स्कूल की बुलबुल दल भाग लेगी. उक्त कैंप […]
बुलबुल दल का प्रशिक्षण 3 गुम 15 में प्रशिक्षण में बुलबुल दलचैनपुर. संत अन्ना बालिका मध्य विद्यालय चैनपुर में भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव साजिद आलम ने बुलबुल दल की छात्राओं को प्रशिक्षण दिया. छह अक्तूबर को मधुपुर में पांच दिवसीय कैंप है. इस कैंप में स्कूल की बुलबुल दल भाग लेगी. उक्त कैंप को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर सिस्टर रेजीना बेक, फातिमा जसिंता किंडो, वेनेदिक्ता मिंज, रजनी तिर्की सहित कई लोग थे.