बच्चों को पैसा बचत करने का टप्सि दिया
बच्चों को पैसा बचत करने का टिप्स दिया 3 गुम 19 में गुल्लक में पैसा डालते बच्चे़गुमला. होली फेथ ट्राइवल वेलफेयर एंड डेवलपमेंट संस्था के तत्वावधान में शनिवार को नवाटोली चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर के छात्रों के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों को भविष्य के लिए पैसे बचत करने के टिप्स दिये. इस […]
बच्चों को पैसा बचत करने का टिप्स दिया 3 गुम 19 में गुल्लक में पैसा डालते बच्चे़गुमला. होली फेथ ट्राइवल वेलफेयर एंड डेवलपमेंट संस्था के तत्वावधान में शनिवार को नवाटोली चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर के छात्रों के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों को भविष्य के लिए पैसे बचत करने के टिप्स दिये. इस अवसर पर संस्था ने सभी बच्चों के बीच एक-एक मिनी बॉक्स (मिट्टी का चुक्का) वितरण किया गया. संस्था के संस्थापक रेवरन डॉ एमएस पांडा ने बच्चों पैसे के बचत के महत्व के बारे में जानकारी दी और बेहतर भविष्य निर्माण के लिए अच्छे से पढाई-लिखाई करने सहित कई टिप्स दिये. मौके पर भगीत, असरीता, नरेंद्र, सीडीसी के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व बच्चे उपस्थित थे.