बाइकर्स गैंग ने पर्स उड़ाया

बाइकर्स गैंग ने पर्स उड़ाया भरनो. लोंगा गांव निवासी मजीत आलम की पत्नी सहरबान खातून का पर्स अज्ञात बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने लूट लिया. इस संबंध में थाने में केस दर्ज कराया गया है. बताया जा रहा है कि खातून बैंक के समीप बैठी हुई थी, तभी बाइक से पहुंचे अपराधी पर्स लूट कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 8:08 PM

बाइकर्स गैंग ने पर्स उड़ाया भरनो. लोंगा गांव निवासी मजीत आलम की पत्नी सहरबान खातून का पर्स अज्ञात बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने लूट लिया. इस संबंध में थाने में केस दर्ज कराया गया है. बताया जा रहा है कि खातून बैंक के समीप बैठी हुई थी, तभी बाइक से पहुंचे अपराधी पर्स लूट कर भाग गये. पर्स में तीन हजार रुपये व आवश्यक कागजात थे.हत्या का आरोपी पकड़ायाभरनो. दतिया मरचाटोली के पूरण गोप की हत्या के आरोपी सोमेश्वर उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एक माह पहले पूरण की हत्या हुई थी. इसमें उसके बेटे ने थाने में केस दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सोमेश्वर को पकड़ा है. हादसे में वृद्ध घायलभरनो. तुरीअंबा गांव के 65 वर्षीय भीखम दास को अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. जिससे वह घायल हो गया. उसे रांची रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि वह पैदल सड़क से पार हो रहा था. तभी तुरीअंबा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया.

Next Article

Exit mobile version