बंधू ने विभन्नि गांवों का दौरा किया
बंधू ने विभिन्न गांवों का दौरा किया लोहरदगा़ मांडर के पूर्व विधायक बंधू तिर्की सदर प्रखंड के भक्सो, अरकोसा, नवाटोली, तिगरा, बेजबाली, ईटा, भुजनिया, मुंदो, इरगांव, बकरनी, रामपुर आदि गांवों के ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए. मौके पर ग्रामीणों ने रोजगार की समस्या, पलायन की समस्या, जर्जर सड़क, सिंचाई के आभाव में सूख रहे फसल की […]
बंधू ने विभिन्न गांवों का दौरा किया लोहरदगा़ मांडर के पूर्व विधायक बंधू तिर्की सदर प्रखंड के भक्सो, अरकोसा, नवाटोली, तिगरा, बेजबाली, ईटा, भुजनिया, मुंदो, इरगांव, बकरनी, रामपुर आदि गांवों के ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए. मौके पर ग्रामीणों ने रोजगार की समस्या, पलायन की समस्या, जर्जर सड़क, सिंचाई के आभाव में सूख रहे फसल की स्थिति, इंदिरा आवास, वृद्धापेंशन सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने संबंधित समस्याओ से अवगत कराया. श्री तिर्की ने कहा कि बहुत से योजनाों में बिचौलियों द्वारा पैसे की मांग की जाती है. उन्होंने सभी ग्रामीणों ने एकजुट होकर समस्याओं से लड़ने की बात कही. कहा कि जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है कि जनता के मूलभूत समस्याअेां के निदान की जवाबदेही उनपर होती है, लेकिन इन्होंने जनता को सिर्फ वोट बैंक समझा है. मौके पर छोटू उरांव, किशोर महली, अमित लोहरा, सफरुदीन अंसारी, लक्ष्मण लोहरा, कृष्णा भगत, जयश्री भगत, सुनिता उरांव, साबो देवी, जावा उरांव, श्यामी भगत, अजबुल अंसारी आदि मौजूद थे.