:4:::: 14 तक सभी बीएलओ फाइनल रिपोर्ट जमा करें : बीडीओ

:4:::: 14 तक सभी बीएलओ फाइनल रिपोर्ट जमा करें : बीडीओ 5 गुम 16 में बैठक करते बीडीओ.प्रतिनिधि, गुमलाबीडीओ उमेश कुमार श्वांसी ने गुमला प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ को 14 अक्तूबर तक प्रपत्र छह, सात व आठ का फाइनल रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है. सोमवार को सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 8:48 PM

:4:::: 14 तक सभी बीएलओ फाइनल रिपोर्ट जमा करें : बीडीओ 5 गुम 16 में बैठक करते बीडीओ.प्रतिनिधि, गुमलाबीडीओ उमेश कुमार श्वांसी ने गुमला प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ को 14 अक्तूबर तक प्रपत्र छह, सात व आठ का फाइनल रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है. सोमवार को सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई बैठक में बीडीओ ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया है. गत बैठक में बीडीओ ने प्रपत्र छह, सात व आठ की समीक्षा में सभी बीएलओ को सोमवार की बैठक में रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया था. बैठक में लगभग आधे बीएलओ ने रिपोर्ट जमा किया. इस पर बीडीओ ने नाराजगी प्रकट की. कहा कि पंचायत चुनाव सिर पर है. ऐसे समय में काम में धीमी गति से करने से नहीं चलेगा. काम में तेजी लायें और हर हाल में 14 अक्तूबर तक फाइनल रिपोर्ट जमा करें. वहीं मतदाता परची के वितरण में बीडीओ ने सभी बीएलओ के कार्यों की सराहना की. 100 प्रतिशत मतदाता परची का वितरण कर दिया गया है. बैठक में कई बीएलओ ने बताया कि मतदाता परची में किसी-किसी मतदाता के नाम, पिता, पता आदि गलत अंकित है. इस पर बीडीओ ने कहा कि ऐसे मतदाता परची का सुधार कर अविलंब मतदाताओं के बीच वितरण करना सुनिश्चित करें. इसके अलावा बीडीओ ने एनपीआर जनगणना की भी बैठक की. इसमें बीडीओ ने कार्य रहे बीएलओ व अन्य कर्मियों से सिलसिलेवार कार्यों की जानकारी ली और जितना जल्द से जल्द हो सके काम पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में गुमला प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version