:3:::: पत्थर व्यवसायियों की हड़ताल समाप्त

:3:::: पत्थर व्यवसायियों की हड़ताल समाप्त फोटो-एलडीजीए-4 उपायुक्त से मिलने पहुंचे पत्थर व्यवसायी संघ के लोग. एलडीजीए-15 एवं 16 हड़ताल के कारण बंद पड़ा क्रशर. लोहरदगा़ जिले के पत्थर व्यवसायी अपने दस दिन पुरानी हड़ताल को उपायुक्त के साथ हुई वार्ता के बाद समाप्त कर दिया. पत्थर व्यवसायियों का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी मंजूनाथ भजंत्री से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 8:48 PM

:3:::: पत्थर व्यवसायियों की हड़ताल समाप्त फोटो-एलडीजीए-4 उपायुक्त से मिलने पहुंचे पत्थर व्यवसायी संघ के लोग. एलडीजीए-15 एवं 16 हड़ताल के कारण बंद पड़ा क्रशर. लोहरदगा़ जिले के पत्थर व्यवसायी अपने दस दिन पुरानी हड़ताल को उपायुक्त के साथ हुई वार्ता के बाद समाप्त कर दिया. पत्थर व्यवसायियों का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी मंजूनाथ भजंत्री से मिला और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. डीसी ने उनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जिले के विकास में सबों का योगदान आवश्यक है. उनकी जो भी समस्याएं हैं, उसका निराकरण होगा. बेहतर तरीके से काम करेंगे तो सहयोग मिलेगा. उपायुक्त से पत्थर व्यवसायियों ने अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा की. चर्चा के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि तत्काल हड़ताल को समाप्त किया जाये. मौके पर अजय सिंह, उदय शंकर कुंवर, पंकज सिंह, अशोक सिंह, सत्यजीत सिंह, जामी मल्लिक, उदय सिंह, नेजाम अंसारी, शाहिद अख्तर, अजय प्रसाद, मन्नान अंसारी, सफिया अंसारी, दिपक शर्मा, रोहन साहू, प्रह्लाद गोप, मनोज गुप्ता आदि मौजूद थे. ज्ञात हो कि अपनी समस्याओं को लेकर जिले के पत्थर व्यवसायियों ने दस दिनों पहले हड़ताल कर दी थी़ जिसके कारण जिले में चिप्स, पत्थर की कमी हो गयी थी. जिसका प्रभाव विकास कार्यों एवं निर्माण कार्य पर पड़ रहा था. लोग परेशान थे. हड़ताल समाप्त हो जाने के बाद व्यवस्था सामान्य हो रही है.

Next Article

Exit mobile version