विवि निर्माण के प्रति जागरूक करना है जारी. परमवीर अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित उवि जारी के खेल मैदान में आदिवासी शक्ति स्वायतशासी विश्वविद्यालय निर्माण समिति द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट सोमवार से शुरू हुआ. मुख्य अतिथि सेत कुमार भगत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के नवयुवक उवि निर्माण के प्रति जागृति लाने एवं उनके खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इससे पूर्व टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया. उदघाटन मैच तिगरा बनाम सरंगाडीह के बीच खेला गया. जिसमे तिगरा ने सारंगाडीह को 2-1 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. मौके पर जयकरण महतो, आदित्य गिरी, रोपना बड़ाइक, सुग्रीव महतो, कृष्णा उरांव, तुलामन साय सहित सैकडों खेलप्रेमी मौजूद थे.
विवि नर्मिाण के प्रति जागरूक करना है
विवि निर्माण के प्रति जागरूक करना है जारी. परमवीर अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित उवि जारी के खेल मैदान में आदिवासी शक्ति स्वायतशासी विश्वविद्यालय निर्माण समिति द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट सोमवार से शुरू हुआ. मुख्य अतिथि सेत कुमार भगत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के नवयुवक उवि निर्माण के प्रति जागृति लाने एवं उनके […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है