रेडक्रॉस ने शिविर लगाया
रेडक्राॅस ने शिविर लगाया फोटो- एलडीजीए-6 शिविर में जांच करते चिकित्सक.लोहरदगा़ इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं संत उर्सुला हास्पीटल के संयुक्त तत्वावधान में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों की नि:शुल्क हड्डी में कैल्सियम की जांच का शिविर लगाया गया. इस नि:शुल्क शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी स्वास्थ्य जांच करायी. मौके […]
रेडक्राॅस ने शिविर लगाया फोटो- एलडीजीए-6 शिविर में जांच करते चिकित्सक.लोहरदगा़ इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं संत उर्सुला हास्पीटल के संयुक्त तत्वावधान में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों की नि:शुल्क हड्डी में कैल्सियम की जांच का शिविर लगाया गया. इस नि:शुल्क शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी स्वास्थ्य जांच करायी. मौके पर डॉ पुष्पा, डॉ आइलीन, डॉ प्रवीण, सिस्टर मर्सी, खुर्शीद आलम, राजेश कुमार सहित रेडक्राॅस सोसाइटी के सदस्य भी मौजूद थे. लोगों ने इस शिविर को काफी सफल बताया.