माताओं ने अपने पुत्रों की लंबी उम्र की कामना की
माताओं ने अपने पुत्रों की लंबी उम्र की कामना की फोटो: 5 एसआईएम: 11- पूजा करतीं मातायेंसिमडेगा़ माताओं ने सोमवार को अपने-अपने पुत्रों की लंबी उम्र व मंगलमय जीवन के लिये उपवास रख कर जिउतिया पर्व किया. रविवार को नहान-खान के बाद निर्जला उपवास माताओं ने किया. माताओं ने मंदिरों के अलावा वट वृक्ष के […]
माताओं ने अपने पुत्रों की लंबी उम्र की कामना की फोटो: 5 एसआईएम: 11- पूजा करतीं मातायेंसिमडेगा़ माताओं ने सोमवार को अपने-अपने पुत्रों की लंबी उम्र व मंगलमय जीवन के लिये उपवास रख कर जिउतिया पर्व किया. रविवार को नहान-खान के बाद निर्जला उपवास माताओं ने किया. माताओं ने मंदिरों के अलावा वट वृक्ष के नीचे बैठक कर पूजा-अर्चना की. पुरोहितों ने कथा सुनायी. कथा सुनने के बाद आरती की गयी. इस अवसर पर माताओं ने एक दूसरों को अाशीर्वाद भी दिया. बच्चों को माताओं ने मंगलमय जीवन का अाशीर्वाद दिया.