7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:4:::: 12 प्रखंड के एमवाइसी व बीपीएम के वेतन पर रोक

:4:::: 12 प्रखंड के एमवाइसी व बीपीएम के वेतन पर रोक स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक हुई6 गुम 22 में बैठक में सीएस व अन्य.प्रतिनिधि, गुमलासिविल सर्जन कार्यालय में स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक हुई. अध्यक्षता सीएस डॉ एसएन झा ने की. बैठक में प्रखंडवार स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की गयी. घाघरा, चैनपुर व पालकोट में पीएफएमएस (पब्लिक फाइनांस […]

:4:::: 12 प्रखंड के एमवाइसी व बीपीएम के वेतन पर रोक स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक हुई6 गुम 22 में बैठक में सीएस व अन्य.प्रतिनिधि, गुमलासिविल सर्जन कार्यालय में स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक हुई. अध्यक्षता सीएस डॉ एसएन झा ने की. बैठक में प्रखंडवार स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की गयी. घाघरा, चैनपुर व पालकोट में पीएफएमएस (पब्लिक फाइनांस मॉनिटरिंग सिस्टम) इंट्री की स्थिति खराब है. इससे नाराज सीएस ने सभी 12 प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर के वेतन पर रोक लगा दी. 80 प्रतिशत तक इंट्री नहीं होने तक सभी कर्मियों का वेतन रोकने का निर्देश है. एचएमआइएस एवं एमसीटीएस में डाटा इंट्री नहीं होने के कारण सरकार ने राशि में कटौती कर दी है. सीएस ने सभी प्रखंडों को निर्देश दिया कि वे एमसीटीएस को दुरूस्त करें. बैठक में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बहाल हुए आयुष चिकित्सक से माइक्रो प्लान बनवाने एवं प्रत्येक माह का रिपोर्ट देने के बाद ही वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया. बैठक झारखंड जनसंवाद जन शिकायत कोषांग एवं 104 से बहुत शिकायतें मिलने पर सीएस ने सभी प्रभारी को निर्देश दिया कि जिन जिन संबंधित प्रखंडों से शिकायत है. उसका निष्पादन अविलंब करें. सीएस ने जिला स्तर के पदाधिकारियों को अलग अलग प्रखंड की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए जिम्मेवारी सौंपी. जिसमें सीएस घाघरा, भरनो, डीएलओ डुमरी व रायडीह, डीटीओ कामडारा व चैनपुर, एसीएमओ सिसई व पालकोट सदर, डीआरसीएचओ बिशुनपुर व बसिया को जिम्मेवारी दी गयी. साथ ही सभी प्रभारियों को नये स्वास्थ्य उपकेंद्र के भवन की अद्यतन स्थिति का रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया. सभी प्रभारी को एसबीए प्रशिक्षित नर्सो की सूची जिला को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मौके पर डीपीएम विजय कुमार, डीडीएम राजीव कुमार, जेवियर एक्का, राहुल कुमार, प्रमोद कुमार, डॉ अमर मिश्रा, डॉ हेमंत कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ योगेश शरण, डॉ डी सुमरई, डॉ विजय दशमी उरांव, डॉ एनके गुप्ता सहित सभी प्रखंडों के बीपीएम व प्रभारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें